News Breaking
Live
wb_sunny Apr, 22 2025

Breaking News

पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने सूचना संकलन मे लगे अधिकारी कर्मचारियों की बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश दिये

पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने सूचना संकलन मे लगे अधिकारी कर्मचारियों की बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश दिये


 

शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के द्वारा आज पुलिस कन्ट्रोल रुम मे सूचना संकलन मे लगे अधिकारी कर्मचारियों के साथ मीटिंग की।जिसमे पुलिस अधीक्षक द्वारा निम्न दिशा निर्देश दिये गये हैं ।

1. आगामी त्योहारों/दिवसों (गणतंत्र दिवस, बसंत पंचमी, शिवरात्री, वेलेनटाइन डे) आदि पर सतर्कता वरतने के निर्देश दिये ।

2. किसानों के मूवमेंट पर नजर रखें उनसे संपर्क मे रहें एवं उनकी समस्याओं एवं गतिविधियों पर नजर बनाकर रखें ।

3. सामाजिक संगठनों, राजनैतिक संगठनों एवं धार्मिक संगठनों द्वारा किये जा रहे धरना प्रदर्शन/घेराव आदि की पूर्व जानकारी एकत्रित कर समय से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराऐंगे ।

4. सोशल मीडिया पर नजर बनाकर रखें साम्प्रदायिक सौहार्द को विगाड़ने बाली पोस्टों/व्हीडियों आदि को वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान मे लेकर आऐंगे ।

5. थाना क्षेत्र मे स्थापित प्रतिमाओं पर नजर रखे एवं शासकीय अशासकीय भूमी पर प्रतिमा स्थापित करने बाले संगठनों पर नजर रखें ।

6. आगामी समय मे किसानों की फसलों के उपार्जन के समय उचित मूल्य को लेकर होने बाली गतिविधियों पर नजर रखें ।

7. थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ जैसे स्मैक अफीम, गांजा आदि अन्य मादक पदार्थों का विक्रय करने वाले व्यक्तियों की सूची तैयार कर नजर रखें ।

8. थाना क्षेत्र में निवासरत् आसामाजिक तत्वों, आदतन अपराधियों, गुण्डा निगरानी बदमाशों की अद्यतन सूची तैयार कर नजर रखें ।

9. थाना क्षेत्र में अवैध शस्त्र एवं अवैध शराब विक्रय करने वाले व्यक्तियों की सूची तैयार कर नजर रखें ।

10. थाना क्षेत्र में निवासरत् चोरी, नकबजनी, लूट, डकैती करने वाले अपराधियों की सूची तैयार कर नजर रखें ।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें