पुलिस ने अपहृत किशोरी को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया, बिना बताए जीजा के घर जाना बताया
शिवपुरी जिले की बामौरकलां थाना पुलिस ने 19 दिन पहले अपहृत हुई एक साढ़े 15 साल की किशोरी को बरामद कर शनिवार को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। किशोरी ने पुलिस को अपने बयानों में बिना बताए जीजा के घर जाना बताया है।
जानकारी के अनुसार बिजरावन थाना बामौरकलां के निवासी फरियादी ने थाना आकर अपनी नाबालिग लड़की उम्र करीबन 15 साल 6 माह को अज्ञात आरोपी/संदेही आनंद पुत्र किशनलाल आदिवासी निवासी सदुपुरा थाना खनियाधाना द्वारा बहला फुसला कर ले जाने संबंधी रिपोर्ट की थी। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बामौरकलां में अपहरण का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी बामौरकलां द्वारा अपह्ता एवं संदेही की तलाश मिलने के संभावित स्थानों पर की गई एवं तलाश पतारसी हेतु मुखबिर मामूर किये गये। दिनांक 25/01/2025 को अपह्त नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर माता पिता को सुपुर्द किया गया।
सराहनीय भूमिका अपह्ता नाबालिग बालिका को दस्तयाब करने में उनि० नीतू सिंह धाकड थाना प्रभारी बामौरकलां, सउनि० दिनेश पाण्डेय, आर0 857 धर्मेन्द्र सिंह, आर0 995 राजकुमार गुर्जर थाना बामौरकलां की सराहनीय भूमिका रही।
एक टिप्पणी भेजें