दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए परीक्षण शिविर आज करैरा में
शिवपुरी, 3 जनवरी 2025/ शिवपुरी जिले के समस्त विकासखण्डों में निवासरत दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण प्रदाय किये जाने के लिए चिन्हांकन एवं परीक्षण शिविरों का आयोजन 10 जनवरी तक किया जाएगा।
सामाजिक न्याय विभाग की सहायक संचालक नम्रता गुप्ता ने बताया कि करैरा में 4 जनवरी जनपद प्रांगण करैरा में शिविर लगाया जाएगा। शिविर में विषय विशेषज्ञों के दल द्वारा दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को कृत्रिम अंग एवं विभिन्न सहायक उपकरण प्रदाय किये जाने हेतु परीक्षण किया जाएगा। दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिक अधिक से अधिक संख्या में शिविर में भाग लें।
एक टिप्पणी भेजें