कालामढ़ में विक्रय से वर्जित करोड़ों की जमीन की हुई रजिस्ट्री
शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के बैराड़ तहसील के अंतर्गत नगरीय क्षेत्र में कृषि मंडी के सामने कालामड में करोड़ों रुपए की बेस कीमती विक्रय से वर्जित भूमि को बिना किसी सक्षम अधिकारी की अनुमति के सहायक रजिस्ट्रार द्वारा रजिस्ट्री कर दी गई। उक्त मामले की जानकारी जैसे ही समाजसेवी दर्शन पुत्र अंगद सिंह गोस्वामी को मिली उन्होंने इसकी शिकायत बैराड़ तहसील के वरिष्ठ अधिकारियों को की। दर्शन सिंह गोस्वामी ने आरोप लगाते हुए बताया कि करोड़ों रुपए की बिक्री से वर्जित उक्त भूमि पर भू माफियाओं द्वारा कॉलोनी और प्लांट बनाकर बेचना भी प्रारंभ कर दिया है। बैराड़ क्षेत्र जो पहले से ही कई करोड़ के भूमि घोटाले में चर्चित है एक नया घोटाला फिर से उजागर हुआ है। मामले की शिकायत अब दर्शन सिंह गोस्वामी ने शिवपुरी कलेक्टर और लोकायुक्त मध्य प्रदेश तथा प्रमुख सचिव एवं पंजीयन एवं रजिस्टर को दर्ज कराई है। वहीं उक्त मामले में आर्थिक अपराध और लोकायुक्त के साथ न्यायालय में तत्काल कार्रवाई करने हेतु प्रकरण दायर करने की तैयारी भी दर्जन सिंह गोस्वामी द्वारा की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें