स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से प्रसूता और नवजात की मौत
शिवपुरी में चिकित्सकीय लापरवाही की वजह से एक गर्भवती की प्रसव के दौरान मौत हो गई, वहीं गर्भ में पल रहे बच्चे को भी नहीं बचाया जा सका। पारागढ़ की 30 वर्षीय सोमवती को मंगलवार रात 9 बजे प्रसव पीड़ा के कारण उन्हें कोलारस स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था।
गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने मरीज को जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन चिकित्सकों ने रेफर पर्चा जारी नहीं किया। एम्बुलेंस कर्मचारी भी बिना आवश्यक दस्तावेजों के मरीज को लेकर चल दिए। रात करीब 12 बजे जब मरीज जिला अस्पताल पहुंची, तो नर्सिंग स्टाफ ने भर्ती और रेफर पर्चे की मांग की।
इसके बाद कोलारस अस्पताल से व्हाट्सएप पर पर्चे की कॉपी मंगवाने में करीब एक घंटे का समय लग गया। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. बीएल यादव के मुताबिक, प्रसूता का ओपीडी पर्चा रात डेढ़ बजे बना और मात्र 35 मिनट बाद यानी 2:05 बजे उनकी मौत हो गई।
महिला के परिजनों ने कोलारस स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है।
एक टिप्पणी भेजें