News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

पत्रकारिता का उद्देश्य हमेशा पवित्र रखें और माफियाओ के संरक्षक नेता अधिकारीयो के खिलाफ मोर्चा खोलें!!

पत्रकारिता का उद्देश्य हमेशा पवित्र रखें और माफियाओ के संरक्षक नेता अधिकारीयो के खिलाफ मोर्चा खोलें!!


 पत्रकारिता का उद्देश्य हमेशा पवित्र रखें और माफियाओ के संरक्षक नेता अधिकारीयो के खिलाफ मोर्चा खोलें!!

कोलारस - नववर्ष के उपलक्ष्य में कोलारस नगर में पत्रकार मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन पत्रकारिता के प्रति समर्पण, सत्य और जनहित को समर्पित रहा इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पत्रकारों की उपस्थिति इस कार्यक्रम की सफलता का प्रमाण बनी। कार्यक्रम में शिवपुरी जिले के वरिष्ठ पत्रकार संजय बैचेन, बृजेश तोमर, राशीद खांन, योगेन्द्र जैन सहित कई पत्रकार शामिल हुए। जिनका पत्रकार मिलन समारोह के आयोजक शाकिर खान ने माला पहनाकर स्वागत किया। जिसके बाद पत्रकारो ने अपने अपने बिचार और सुझाब साझा किये। अपने उधबोदन में वरिष्ठ पत्रकार संजय बैचैन ने अपने प्रेरणादायक भाषण में पत्रकारिता की 40 साल पुराने अनुभवो को साझा किया उन्होंने कहा, “कलम की धार को कभी कमजोर न होने दें और इसे हमेशा गरीब और कमजोरो कि आवाज उठाने के साथ राष्ट्रहित में प्रयोग करें और आज ये संकल्प लें कि जिस पत्रकारिता कि शिवपुरी जिले में अपनी पहचान रही है उसे पुर्नजीवित करें। माफियाराज के मित्र और उनके सरंक्षक नेताओ अधिकारीयो को फूल भेंट करना बंद करें उनका खुलकर विरोध करें अगर इस विरोध में पत्रकार कि छाती पे गोली पड़ती है तो पत्रकार का सम्मान होगा अपमान नही। वरिष्ठ पत्रकार बृजेश तोमर ने कहा कि “पत्रकारिता सत्य और तथ्यों के आधार पर जनसरोकार की होनी चाहिए। उन्होंने पत्रकारों से अपील की कि कलम की ताकत को सदैव समाज और राष्ट्रहित में प्रयोग करें। पत्रकारिमा के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हमारा संगठन पत्रकारों के हितों की रक्षा, उनकी स्वतंत्रता सुनिश्चित करने और जनसरोकार को मजबूती देने के लिए है। 


कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार संजय बैचेन, बृजेश तोमर, राशीद खांन, योगेन्द्र जैन, लक्ष्मण सिंह रावत, जकी खान, सुशील काले, मनोज शिवहरे, इमरान अली , राहुल शर्मा, दिलीप जैन, मुकेश चौधरी, शाकिर खान , लवकुश शर्मा, शालू गोस्वामी, मणिका शर्मा, आरती जैन, विकास दंडोतिया, संजीव जाट संजय शर्मा, सत्यम शर्मा, अंकेश कुशवाहा, दीपक बत्तस, अनंत सिंह जाट, मुकेश बैरागी, विनोद सिकरवार , बदरवास, नासिर खांन बेड़ार, मुकेश रघुवंशी लुकवासा, मुकेश चैधरी, प्रदीप सिंह बदरवास सहित कोलारस जिले के पत्रकार सभी पत्रकार उपस्थिति रहे।


स्व. राकेश शर्मा जी को किया याद -


आयोजन के दौरान पत्रकार मिलन समारोह में शामिल सभी पत्रकारो ने कोलारस के वरिष्ठ पत्रकार स्व. श्री राकेश शर्मा जी को याद कर उनके पत्रकारीता के जीवन पर प्रकाश डाला और पत्रकारीता के प्रति उनकी लगन और भाव को याद किया जिसके बाद सभी पत्रकारो ने दो मिनिट का मौन रखकर उनहे श्रद्धांजली अप्रित की।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें