मड़ीखेड़ा डैम में कूदी महिला डेढ़ साल के मासूम का शव बरामद महिला की तलाश में एसडीआरईएफ रेस्क्यू में जुटी
शिवपुरी जिले के सतनवाड़ा थाना क्षेत्र के मड़ीखेड़ा डैम में डूबने से एक डेढ़ साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई है। जबकि बच्चे की मां की तलाश में एसडीआरईएफ टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी
हुई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को शिवपुरी बस स्टैंड से बस में सवार होकर मां बेटे नरवर थाना क्षेत्र के पारागढ़ गांव जा रहे थे तभी महिला ने एक सहयात्री का मोबाइल लेकर अपने पति को फोन लगाया बातचीत के दौरान दोनों में आपस में विवाद हो गया जिसके बाद महिला ने पति से मड़ीखेड़ा डैम में कूद कर आत्महत्या करने की बात कही और वह बस से मडीखेड़ा उतर गई। महिला ने अपनी डेढ़ साल के मासूम बच्चे के साथ मड़ीखेड़ा डैम में छलांग लगा दी। फिलहाल पुलिस ने डेढ़ साल के मासूम बच्चे का शव डैम से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं महिला की तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार कमलेश पत्नी भोलाराम बघेल उम्र 24 साल हाल निवासी न्यू दर्पण कॉलोनी अपने डेढ़ साल के मासूम बच्चे रियांश बघेल के साथ शिवपुरी से बस से ससुराल पारागण जा रही थी. तभी पति से विवाद के बाद वह बस से मड़ीखेड़ा डैम पर उतर गई। और उसने अपने डेढ़ साल के मासूम बच्चे के साथ मड़ीखेड़ा डैम में छलांग लगा दी।
.
एक टिप्पणी भेजें