शिवपुरी जिले के भौंंति थाना क्षेत्र के ग्राम बमेरा में चली गोली।
पिछोर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बमेरा में एक बेटे को अपनी मां के द्वारा दूसरी शादी करना इस कदर नागवार गुजरा कि उसने मां के प्रेमी को कट्टे से गोली मार दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भौंती थाना क्षेत्र ग्राम बमेरा निवासी ममता जाटव के पति की चार माह पहले मृत्यु हो गई थी। पति की मौत बाद ममता के ससुराल में ममता को मिल नहीं के चलते ममता अपनी यातनाओं के चलते ममता अपने मायके में आकर रहने लगी जहां उसने मायके पक्ष के लोगों के कहने पर हरिराम जाटव से दूसरी शादी कर ली। इस बात से खफा ममता के बेटे अभिषेक जाटव ने आज ग्राम बमेरा पहुंचकर अपनी मां के प्रेमी हरिराम जाटव में कट्टे से फायर कर दिया जिससे गोली हरिराम जाटव में जा लगी और वह गंभीर घायल हो गया।
एक टिप्पणी भेजें