शिवपुरी के गाँधी पार्क में अखिल भारतीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ!
शिवपुरी के गांधी पार्क मैदान में स्वर्गीय डी डी बाबू जी की स्म्रति में अखिल भारतीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पूरे भारत से टीम हिस्सा लेंगी आज टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया जिसमें मुख्यातिथि द्वारा दीपप्रज्वलन कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया!
भिंड और आगरा की टीमों आमने सामने मुकाबला हुआ और यह टूर्नामेंट 9 जनवरी से 12 जनवरी तक चलेगा आपको बता दें कि उनके पुत्र इस टूर्नामेंट को कराकर डीडी बाबू जी को श्रद्धांजलि दे रहें हैं यहाँ शहर के जानेमाने लोग टूर्नामेंट में पूर्ण रूप से मददगार बने हुए हैं वही उनके पुत्र कहना की नाम तो गाँधी पार्क है लेकिन फिलहाल यह गन्दी पार्क है इसके रखरखाव के लिए समाजसेवियों को आगे आना चाहिए और पार्क हो हराभरा और सुंदर बनाया जाना चाहिए।
एक टिप्पणी भेजें