News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

मोबाइल पर पति से विवाद के बाद बच्चे संग डैम में लगाईं छलांग आज मिला का सब मिला

मोबाइल पर पति से विवाद के बाद बच्चे संग डैम में लगाईं छलांग आज मिला का सब मिला


 शिवपुरी में पति से विवाद के बाद पत्नी ने बेटे के साथ मड़ीखेड़ा डैम में लगाईं छलांग,मौत 


शिवपुरी जिले के सतनवाड़ा थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने डेढ़ साल के मासूम बेटे के साथ मड़ीखेड़ा डैम में छलांग लगा दी। पानी में डूब जाने से मां-बेटे की मौत हो गई। पुलिस और एसडीआरईएफ की टीम ने जहां मासूम बच्चे के शव को मंगलवार की दोपहर बरामद कर लिया था वहीं महिला के शव को 24 घंटे चले रेस्क्यू अभियान के बाद बुधवार को डैम से बरामद कर किया गया है। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।


मोबाइल पर पति से विवाद के बाद बच्चे संग डैम में लगाईं छलांग


जानकारी के अनुसार कमलेश पत्नी भोलाराम वघेल निवासी पारागढ़ थाना नरवर सोमवार को अपने मायके दर्पण कॉलोनी

शिवपुरी से ससुराल पारागढ़ बिना किसी को बताए अपने डेढ़ साल के बेटे रियांश के साथ निकली थी।जबकि चार साल की बेटी को मायके छोड़ गई। सफर के दौरान कमलेश ने बस में किसी सहयात्री का मोबाइल लेकर पति से बात की इस दौरान दोनों का मोबाइल पर किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया कमलेश ने पति से कहा कि मैं अब घर नहीं जाऊंगी डैम में कूद कर अपनी जान दे दूंगी। इसके बाद कमलेश अपने डेढ़ साल के मासूम बच्चे को लेकर डैम पर उतर गई।इधर मायके वाले कमलेश की तलाश कर रहे थे और उन्होंने भोलाराम को फोन लगाया तो भोलाराम ने बताया कि उसके पास कमलेश ने किसी दूसरे के मोबाइल से फोन लगाया था कि वह पारागढ़ जा रही है। पर कमलेश पारागढ़ भी नहीं पहुंची तो पति ने उसी मोबाइल नंबर पर कॉल किया जिससे पत्नी ने उससे बात की थी। महिला ने बताया कि उसकी पत्नी को मडीखेड़ा डैम पर उतर गई थी। फिर कमलेश की तलाश में उसके मायके व ससुराल पक्ष के लोग डैम पर पहुंचे और उसी रास्ते पर कमलेश की खोजबीन की तो कमलेश तो नहीं मिली, लेकिन उसके कपड़े व आधार कार्ड सिंध नदी की पुलिया पर मिल गए। इसके बाद मामले की सूचना सतनवाड़ा थाना पुलिस को दी गई।


सतनवाड़ा थाना प्रभारी सुनील राजपूत ने बताया कि पुलिस और एसडीआरईएफ की टीम ने मंगलवार को डेढ़ साल के रियांश का शव डैम से बरामद किया था वहीं बुधवार को महिला का शव भी डैम से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयानों के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें