कोलारस में मिनी आंगनवाड़ी केन्द्रों को पूर्ण आंगनवाड़ी केन्द्रों में उन्नयन के काम में भारी भ्रष्टाचार,सीडीपीओ पर लगे गंभीर आरोप
शिवपुरी। कोलारस जिले के कोलारस में मिनी आंगनवाड़ी केन्द्रों को पूर्ण आंगनवाड़ी केन्द्रों में उन्नयन के कार्य में भारी भ्रष्टाचार किए जाने का मामला उजागर हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां मिनी आंगनवाड़ी केन्द्रों में कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पद से हटाने का डर दिखाकर जमकर बसूली की गई है। न्यूज़ इंडिया न्यूज़ के शिवपुरी ब्यूरो कार्यालय को विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मिनी आंगनवाड़ी केन्द्रों में कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से 40-50 हजार रुपए की बसूली की गई है। दरअसल मंत्री परिषद की बैठक में प्रदेश में वर्तमान में संचालित 12 हजार 670 मिनी आंगनवाड़ी केन्द्रों को पूर्ण आंगनवाड़ी केन्द्र में उन्नयन किये जाने का निर्णय लिया गया था।
मिनी आंगनवाड़ी केन्द्रों में एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का प्रावधान है। निर्णय अनुसार इन मिनी आंगनवाड़ी केन्द्रों के उन्नयन के बाद एक पद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं एक पद आंगनवाड़ी सहायिका का होगा। लेकिन शिवपुरी जिले के कोलारस में मिनी आंगनवाड़ी केन्द्रों में कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पद से हटाने का डर दिखाकर उनसे अवैध बसूली की गई है। वहीं इस संबंध में जब न्यूज़ इंडिया न्यूज़ ने कोलारस सीडीपीओ नीलम पटेरिया से मोबाइल से संपर्क किया गया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ पाया गया।
एक टिप्पणी भेजें