कोलारस विधायक महेन्द्र सिंह यादव के औचक निरीक्षण में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की खुली पोल
शिवपुरी जिले में कोलारस स्वास्थ्य केंद्र का भाजपा विधायक महेन्द्र यादव ने औचक निरीक्षण किया, जिसमें कई गंभीर खामियां सामने आईं। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि डॉक्टर निर्धारित वर्दी में नहीं थे, सूचना बोर्ड पर गलत जानकारी अंकित थी, सफाईकर्मी अनुपस्थित थे और अस्पताल परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ था।
इससे पहले भी ऊर्जा मंत्री एवं प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने भी विधायक के साथ अस्पताल का निरीक्षण किया था, जिसमें भी कई कमियां पाई गई थीं। विधायक यादव ने इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल प्रबंधन को 8 दिन का अल्टीमेटम दिया है।
इस दौरान अस्पताल परिसर की साफ-सफाई, भवन का रंग-रोगन और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सभी डॉक्टरों को ड्रेस कोड का कड़ाई से पालन करने को कहा गया है।
आठ दिन बाद फिर निरीक्षण करेंगे
विधायक ने कहा कि 8 दिन बाद वे फिर निरीक्षण करेंगे और यदि कोई कमी पाई गई तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता का स्वास्थ्य उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें