अनुभूति कार्यक्रम में विद्यार्थियों को दी प्रकृति की जानकारी, बताया महत्व
शिवपुरी।वन परिक्षेत्र पालपुर पूर्व में प्राकृतिक सौंदर्य के बीच 2 दिवसीय अनुभूति कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस दौरान विद्यार्थियों को पर्यावरण का महत्व बताते हुए पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया गया। प्रकृति की अनुभूति करने हेतु सबसे पहले सभी छात्र छात्राओं को जंगल का भ्रमण कराया गया। इस कार्यक्रम में सरकारी स्कूलों के 250 विद्यार्थियों ने भाग लिया। भ्रमण के दौरान मास्टर ट्रेनर द्वारा बच्चों को वन औषधि वाले पेड़ पौधों, पक्षियों, जीव, जंतुओं, नदियों के संरक्षण व उनके घटकों को मानव जीवन से जोड़ते हुए उनके संरक्षण की आवश्यकता की जानकारी दी गई। इस दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी पालपुर पूर्व
कल्याण सिंह धाकड़,मास्टर ट्रेनर भूपेंद्र सिंह राजावत दा कार्बेट फाउंडेशन से अंकित कच्छवाह मोहित सिंह राजावत रेंज क्लर्क पालपुर पूर्व अलकेश धाकड़ एवं समस्त पालपुर पूर्व स्टाफ का 2 दिवसीय अनूभूति कार्यक्रम में अत्यंत सराहनीय सहयोग रहा।
एक टिप्पणी भेजें