News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

विजयपुर जनपद की पंचायत इकलौद में लाखों का गवन!

विजयपुर जनपद की पंचायत इकलौद में लाखों का गवन!


 विजयपुर-विजयपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत इकलौद में नाली और रपट के नाम पर सरपंच से मिलकर सचिव ने निकाले लाखों नाली और रपटा के नाम पर बड़ा भ्रष्टाचार कर दिया यह राशि अलग अलग दिनांक में निकाली गई है गई है 

रपटा निर्माण सिया के खेत के पास वखतपुरा इकलोद के नाम पर बिल क्रमांक 201 रागि 57400/- रू. एवं बिल कमांक 207 राशि 90000/- रू एवं बिल कमांक 203 सोर 72000/- रू एवं बिल कमांक 204 राशि 57600/- रू एवं चिल क्रमांक 215 19990/- रू एवं बिल कमांक 206 राशि 25200/- रू एवं बिल क्रमांक 207 100000/- रू एवं बिल कमाक 208 राशि 100000/-रु एवं बिल कमांक 200 रु 99750/- रू एवं बिल कमांक 210 राशि 18000/- रू दिनांक 04/09/2024 का आहरण कर गवन कर लिया गया है और धरातल पर अभी निर्माण कार्य कुछ भी नहीं कराया गया है वहीं धाकड़ समाज के वरिष्ठ लोगों द्वारा सरपंच और सचिव पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के लिए जिला पंचायत सीईओ और जनपद सीईओ जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है अगर कार्यवाही नहीं हुई तो मामले को लेकर वरिष्ठ जन भोपाल तक धरने पर बैठने की बात कह रहे हैं।

वहीं इस और हमारी टीम ने ज़िम्मेदारों से बात करने की कोशिश की तो वह फोन उठाने से बचे देखते हैं खबर के बाद कब तक कर्यवाही होती है!

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें