गणतंत्र दिवस के मद्देनजर शिवपुरी पुलिस द्वारा होटल, ढ़ाबों लॉज, गेस्ट हाउस, नाकों आदि की चेकिंग लगातार जारी है
शिवपुरी गणतंत्र दिवस 2025 के मद्देनजर जिले मे सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने के लिये पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को क्षेत्र के सभी होटल ढ़ावों एवं आने जाने बाले अजनबियों से पूछताछ कर जांच करने हेतु निर्देशित किया गया है ।
उक्त निर्देशों के पालन मे जिले के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के होटल, लोज, ढ़ाबों को जाकर चैक किया गया है । जांच करने के लिए आज पुलिस की टीमों ने सघन जांच अभियान चलाया, इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न होटल, ढाबे व गेस्ट हाउस को जांचा गया । वहीं इनके संचालकों को भी जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए और एहतियात बरतने की सलाह दी गई । पुलिस द्वारा नाकों पर भी चेकिंग की जा रही है
पुलिस टीमों के द्वारा क्षेत्र के सभी होटलों व ढाबों को खंगाला एवं इस दौरान वहां के रजिस्टरों की जांच की गयी, पुलिस की यह कार्यवाही गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिये की जा रही है । जांच के दौरान मिली खामियों को तत्काल प्रभाव से दुरुस्त करने के आदेश दिए गए हैं, वहीं किसी भी व्यक्ति को कमरा दिए जाने पर उसके जरूरी दस्तावेज रिकॉर्ड में लेने को लेकर संचालकों को चेताया गया है एवं कोई संदिग्ध प्रतीत होता है तो तुरंत पुलिस को सूचना देंगे, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही को पुलिस द्वारा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । संचालकों को चेतावनी दी कि वह नियमों की अवहेलना न करें, ऐसा कहीं पर भी होता मिला तो पुलिस की तरफ से सख्ती से कार्यवाही की जाएगी ।
एक टिप्पणी भेजें