ब्लैकमेलर पत्रकार के खिलाफ लामबंद हुए शिक्षक कोतवाली थाने में दर्ज कराई शिकायत
शिवपुरी शहर में इन दिनों सुर्खियों में बने ब्लैकमेलर पत्रकार रोहित उर्फ पुनीत शाक्य के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने की मांग को लेकर शिक्षकों ने लामबंद होकर कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिक्षकों ने बताया कि ब्लैकमेलर पत्रकार
स्कूलों में आकर पैसों की मांग करता है। नहीं देने पर सीएम हेल्पलाइन पर फर्जी शिकायत दर्ज करवा देता जिससे शिवपुरी जिले के ग्रामीण इलाकों के कई शिक्षक प्रताड़ित हैं।
शिक्षकों द्वारा कोतवाली थाने में दिया आवेदन
उपरोल विषय में निवेदन है कि पुनीत शाम्य नाम का व्यक्ति एवं उसके शिवपुरी शहर क्षेत्रों में निवास अन्य साथी जो कि अपने आप को पत्रकार बताते हैं। ये लोग ग्रामीण विद्यालयों की फर्जी शिकायत एवं C.M. हेल्पलाइन लगाकर पैसों की मांग करते है शिकायत वापिस लेन के एवज में ब्लेक मेलिंग करते है। ये व्यक्ति अलग-अलग मोवाइल नम्बरों का इस्तेमाल करता है और तरह-तरह की धमकी देकर शिक्षकों पर दवाब बना कर अधिकारी वर्ग पर भी कार्यवाही हेतु दवाव बनाते है अतः श्री मान जी से अनुरोध है कि झूठी शिकायत करने वाले उक्त व्यक्तियों पर कार्यवाही करने की कृपा करे। इस दौरान विभिन्न स्कूलों के एक दर्जन से अधिक शिक्षक मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें