मायके में हुआ विवाद बहू ने जहर खाया जेठ ने फांसी लगाकर दी जान
शिवपुरी में एक परिवार के दो सदस्यों ने अलग-अलग तरीकों से आत्महत्या कर ली। 20 वर्षीय पिंकी उर्फ प्रेमवती आदिवासी ने मायके में सल्फास खाकर जान दी, जबकि उसके जेठ पूरन आदिवासी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के मुताबिक दोनों ने पारिवारिक विवाद के चलते कदम उठाया है। पिंकी अपने पति वीर सिंह से झगड़े के बाद पोहरी थाना क्षेत्र के जाखनौद से अपने मायके झलवासा गांव चली गई थी। सोमवार को जब उसका पति और जेठ उसे लेने मायके पहुंचे, तो पिंकी ने ससुराल जाने से मना कर दिया। इसके बाद हुए विवाद में पिंकी ने सल्फास खा लिया।
मेडिकल कॉलेज रेफर किया
पहले उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिर मंगलवार शाम को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर मायके और ससुराल पक्ष में विवाद हुआ। बाद में शव मायके पक्ष को सौंप दिया गया।
पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका मिला शव
इस घटना के बाद पिंकी का जेठ पूरन, जो मेडिकल कॉलेज से अकेला बाइक से निकला था, रास्ते से लापता हो गया। बुधवार सुबह उसका शव पोहरी थाना क्षेत्र के परिच्छा गांव के तालाब किनारे एक पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका मिला। पिंकी के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर केस दर्ज कराने की बात कही है।
एक टिप्पणी भेजें