मैं पत्रकार हूं प्रत्येक अतिथि शिक्षक से पैसे लेता हूं नहीं दिए तो पद से पृथक करवा दूंगा,ब्लैकमेलिंग का ऑडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, पीड़ित ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई शिकायत
शिवपुरी जिले में इन दिनों अतिथि शिक्षकों की झूठी शिकायतें कर उन्हें ब्लैकमेल कर अवैध बसूली करने वाला गिरोह सक्रिय है।
जो अतिथि शिक्षकों को फोन लगाकर कहते हैं कि मैं पत्रकार हूं और प्रत्येक अतिथि शिक्षक से पैसे लेता हूं यदि पैसे नहीं दिए तो मैं तुम्हारी झूठी शिकायत कर तुम्हें पद से पृथक करवा दूंगा ऐसा ही एक मामला ठर्रा संकुल केन्द्र अतंर्गत लंगर गांव के माध्यमिक विद्यालय से सामने आया है। यहां पदस्थ अंग्रेजी विषय के अतिथि शिक्षक अवधेश धाकड़ ने बताया कि 17 जनवरी 2025 को उसके मोबाइल नंबर पर 93035 26611 नंबर से कॉल आया युक्त युवक ने अपना नाम रोहित शाक्य बताया और उससे ₹10000 देने की मांग की अवधेश ने बताया कि मैं किस बात के पैसे दूं तो वह बोला कि मैं पत्रकार हूं प्रत्येक अतिथि शिक्षक से पैसे लेता हूं यदि पैसे नहीं दिए तो मैं तुम्हारी झूठी शिकायत कर तुम्हें पद से पृथक करवा दूंगा। अवधेश धाकड़ ने इस फर्जी पत्रकार और ब्लैक मेलर की लिखित शिकायत रविवार को कोतवाली थाने में दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें