शिवपुरी में भूसा फैक्ट्रियों से फेल रहे प्रदूषण से लोगों को हो रही एलर्जी व सांस की तकलीफ
शिकायत के बाद भी जिम्मेदार बेखबर
समाजसेवी और पत्रकार लक्ष्मण सिंह रावत द्वारा मामले की एनजीटी में शिकायत करने की तैयारी
शिवपुरी शहर और आसपास के इलाकों में संचालित हो रही भूसा फैक्ट्रियों से फेल रहे प्रदूषण से लोगों को एलर्जी व सांस की तकलीफ हो रही है। लोगों ने इसकी शिकायत समाजसेवी और पत्रकार लक्ष्मण सिंह रावत के साथ मिलकर प्रशासनिक अधिकारियों को दर्ज कराई है। लेकिन शिकायत दर्ज कराने के एक माह गुजर जाने के बाद भी प्रशासन लोगों की समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है। जिस कारण लोग परेशान हैं। वहीं इस संबंध में जब न्यूज़ इंडिया न्यूज़ ने शिवपुरी एसडीएम उमेश चंद कौरव से बात की उन्होंने टाल मटोल करते हुए मामले की जांच के बाद कार्रवाई किए जाने की बात कही है। वहीं इस संबंध में समाज सेवी और पत्रकार लक्ष्मण सिंह रावत ने इस मामले की शिकायत
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में करने की बात कही है।
एक टिप्पणी भेजें