News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

जसवंत जाटव ने जीता सिंधिया का दिल आखिरकार जाटव बने शिवपुरी के बीजेपी जिलाध्यक्ष।।

जसवंत जाटव ने जीता सिंधिया का दिल आखिरकार जाटव बने शिवपुरी के बीजेपी जिलाध्यक्ष।।


शिवपुरी भाजपा जिला अध्यक्ष को लेकर चली लंबी खींचतान के बाद आखिरकार पूर्व विधायक और सिंधिया के करीबी जसवंत जाटव को शिवपुरी का जिला अध्यक्ष बनाया गया है। हालांकि कई कयास लगाए जा रहे थे अनुसूचित जाति की बात करें तो संगठन गगन खटीक को जिला अध्यक्ष बनाने की बात कह रहा था। वही 2020 में भाजपा में आए जसवंत जाटव सिंधिया के नजदीक माने जाते हैं वहीं कहीं ना कहीं जाटव वोट बैंक को साधने के लिए सिंधिया ने अनुसूचित जाति के चेहरा के रूप में जसवंत जाटव का नाम आगे रखा और लंबी खींचतान के बाद आखिर जसवंत जाटव के नाम पर मुहर लगा दी गई।सिंधिया को लगातार परचम लहराने में सफलता हासिल हुई आपको बता दे की सिंधिया भाजपा में एक बड़े कद के नेता माने जाते हैं जहां ग्वालियर चंबल में किसी भी संगठनात्मक कार्य में सिंधिया की एनओसी महत्वपूर्ण होती है। न्यूज इंडिया के प्रधान सम्पादक लक्ष्मण सिंह रावत ने 10 दिन पूर्व ही जसवंत जाटव का नाम जिलाध्यक्ष की लिस्ट में लिखा था। जो सबसे मजबूत माना जा रहा था। आखिरकर नाम पर मुहर लगी।


अब चुनौती है संगठन को साधने की रूठो को मनाने की जसवंत के बनते ही कई लोग जिलाध्यक्ष की ताजपोशी से खुश नहीं लेकिन अब जसवंत के लिए महत्वपूर्ण चुनौती रूठो को मनाने और संगठन को साधने की है।


18 महीने की कमलनाथ सरकार को गिराने में महत्वपूर्ण भूमिका नज़र आए सिंधिया के नजदीक पूर्व विधायक जसवंत जाटव ने विधायक पद से इस्तीफा दिया था उसके वाद उपचुनाव में बीजेपी के टिकट पर चुनाव में वह प्रागीलाल जाटव से चुनाव हार गए उसके बाद शिवराज सरकार में उन्हें कुक्कुट विभाग में कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिला फिर 2023 के चुनाव में उनका टिकट काट दिया गया। आखिर सिंधिया के विश्वसपात्र जसवंत जाटव को शिवपुरी जिला अध्यक्ष बनाया गया ।।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें