सिंधिया वोले बंटी अगलीबार लैदर बॉल से होंना चाहिए टूर्नामेंट।
खरेह को हराकर इंदार टीम ने जीता टूर्नामेंट!
कोलारस. नगर के खरेह गांव में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला गुरुवार को हुआ। टूनमिंट में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पहुंचकर मैच विजेता एवं उपविजेता रही टीमों को ट्रॉफी भेंट की। केंद्रीय मंत्री के पहुंचते ही जेसीबी से फूल बरसा कर उनका स्वागत किया गया।जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के जन्मदिन के अवसर पर ग्राम खरेह में स्थित माधवराव सिंधिया स्टेडियम में 10 दिवसीय संभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट प्रारंभ हुआ। जिसमें
काबले में विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी देते केंद्रीय मंत्री।गुरुवार को इंदार क्रिकेट टीम और खरैह क्लब के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। इस रोमांचकमुकाबले को देखने दूर दराज से खेल प्रेमी पहुंचे। मुकाबले में खरेह क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजीकरते हुए १ विकेट खोकर 77 रन बनाए। इंदार की टीम के समक्ष 78 रन का लक्ष्य रखा गया। इस लक्ष्य को इंदार टीम ने 11 वें ओवर में 5 विकेट शेष रहते ही प्राप्त कर लिया। उपविजेता रही खरेह टीम के कप्तान विश्वजीत रघुवंशी एवं इंदार टीम के कप्तान आशीष रघुवंशी को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्रॉफी भेंट की और दोनों टीमों के खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया गया।
एक टिप्पणी भेजें