महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालु हादसे का शिकार 9 घायल
शिवपुरी जिले में मंगलवार सुबह एक सड़क हादसे में कुंभस्नान और अयोध्या के दर्शन से लौट रहे 9 श्रद्धालु घायल हो गए। देहात थाना क्षेत्र के कोटा गांव के पास शिवपुरी-झांसी लिंक रोड पर सड़क पर उड़ती धूल के कारण कम विजिबिलिटी में कार डंपर से जा टकराई।
जानकारी के अनुसार, शिवपुरी के जवाहर कॉलोनी निवासी लोग मंगलवार सुबह प्रयागराज में कुंभ स्नान और अयोध्या में दर्शन करके वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान उनके घर से महज 17 किलोमीटर दूर कोटा गांव के पास शिवपुरी-झांसी लिंक रोड पर उनकी कार डंपर से जा टकराई।
यह हुए घायल
हादसे में कार सवार मुकेश परिहार, उनकी पत्नी भावना परिहार, राम सिंह परिहार, उनकी पत्नी मीना परिहार, अभिषेक परिहार, बबली, आयुष, एक अन्य बच्ची और राजपाल यादव घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया। जहां से अभिषेक परिहार की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। मीना परिहार की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है।
देहात थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सड़क पर उड़ती धूल के कारण चालक को आगे चल रहा डंपर नजर नहीं आया, जिससे यह दुर्घटना हुई। घायलों का इलाज जारी
एक टिप्पणी भेजें