दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए परीक्षण शिविर 9 जनवरी को बदरवास में
शिवपुरी, 8 जनवरी 2025/ शिवपुरी जिले के समस्त विकासखण्डों में निवासरत दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण प्रदाय किये जाने हेतु चिन्हांकन एवं परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। 9 जनवरी को बदरवास जनपद प्रांगण में शिविर का आयोजन होगा।
सामाजिक न्याय विभाग की सहायक संचालक नम्रता गुप्ता ने बताया कि बदरवास में 9 जनवरी को जनपद प्रांगण बदरवास और शिवपुरी में 10 जनवरी को जनपद प्रांगण शिवपुरी में शिविर का आयोजन होगा। निर्धारित तिथियों में आयोजित शिविर में विषय विशेषज्ञों के दल द्वारा दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को कृत्रिम अंग एवं विभिन्न सहायक उपकरण प्रदाय किये जाने हेतु परीक्षण किया जाएगा। दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिक अधिक से अधिक संख्या में शिविर में भाग लें।
एक टिप्पणी भेजें