8 करोड़ 35 लाख के जप्त मादक पदार्थों का विनष्टीकरण कराया गया
शिवपुरी पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध की गई कार्यवाही के तहत विभिन्न प्रकरणों में जप्त अवैध मादक पदार्थों का डीआईजी अमित सांघी एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौर के मौजूदगी में पन्ना स्थित जेके सीमेंट प्लांट में विनष्टीकरण किया गया। जिसमें लगभग 4637 किलोग्राम मादक स्मैक, डोडा चूरा, गांजा आदि का विनष्टीकरण किया गया
डोडाचूरा स्मैक गांजा और अवैध शराब का किया विनष्टीकरण
शिवपुरी पुलिस द्वारा वर्ष 2024 में अवैध मादक पदार्थोें के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुये 75 किलोग्राम डोडाचूरा, 1किलो 396 ग्राम स्मैक, 134 किलोग्राम गांजा एवं 56847 लीटर शराब जप्त की गई जिसकी कुल कीमत लगभग 8 करोड़ 35 लाख रूपये है।
एक टिप्पणी भेजें