7वीं कक्षा का छात्र हुआ लापता पिता ने जताई अपहरण की आशंका, तलाश में जुटी पुलिस
शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के बैराड़ नगर से एक 7वीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र लापता हो गया। लापता हुए बालक के पिता ने अपहरण की आशंका जताते हुए घटना की शिकायत बैराड़ थाने में दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर छात्र की तलाश शुरू कर दी है। लेकिन 24 घंटे गुजर जाने के बाद भी छात्र का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है।
जानकारी के अनुसार रामहेत पुत्र स्व. भगीता जाटव उम्र 50 साल निवासी नेहरखेडा थाना गसवानी जिला श्योपुर ने बैराड़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसका मेरा लड़का लवकुश जाटव बैराड में श्रीराम हॉस्टल में रहकर कक्षा 7 वीं में पढ़ाई कर रहा है। शनिवार को सुबह करीब 10.30 बजे मैं अपने लड़के के हास्टल गया इसी दौरान लडके लवकुश ने चताया कि मेरे दाँत में दर्द हो रहा है तो मैं अपने लड़के को हास्टल से निकालकर डाक्टर के यहा दवाई दिलवाई फिर मैं हॉस्टल लेकर जा रहा था तभी अचानक उसका बेटा लापता हो गया। रामहेत ने पुलिस को बताया कि मुझे शक है कि मेरे लड़के को कोई अजात व्यक्ति बहला फुसलाकर ले जा सकता है।
एक टिप्पणी भेजें