68वीं राष्ट्रीय स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में लक्ष्मी और निशा ने जीता गोल्ड मेडल
शिवपुरी, 6 जनवरी 2025/ 68वीं राष्ट्रीय स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता कुराश 14 वर्ष वर्ग बालिका प्रतियोगिता में शा. कन्या शिक्षा परिसर शिवपुरी की छात्राएँ कुमारी लक्ष्मी बाई भिलाला एवं कु. निशा भिलाला गोल्ड मेडल विजेता रहीं।
उक्त प्रतियोगिता रायपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित हुई जिसमें म.प्र. की राष्ट्रीय अंडर 14 बालिका कुराश टीम में आवासीय विद्यालय शा. कन्या शिक्षा परिसर शिवपुरी की कुमारी लक्ष्मी बाई मिलाला एवं कु. निशा भिलाला ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए म.प्र. की ओर से खेलकर प्रतिद्वंदी को हराकर दोनों प्रतिभागियों ने स्वर्ण पदक अपनी टीम के नाम किया है।
टीम की छात्राओं को और कोच शिशुपाल रघुवंशी, शिवनाथ सिंह बैस को जनजातीय कार्य विभाग जिला संयोजक राजेन्द्र कुमार जाटव, प्रभारी प्राचार्य अर्चना शर्मा, उप-प्राचार्य प्रदीप झा और सभी शिक्षकों, समस्त विद्यालय परिवार द्वारा बधाई देकर इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
एक टिप्पणी भेजें