अतिथि शिक्षकों को 50% आरक्षण का विरोध, d.ed b.ed डिग्रीधारी छात्रों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन,आंदोलन की चेतावनी
शिवपुरी।मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 27 दिसंबर 2024 को गजट नोटिफिकेशन जारी कर अतिथि शिक्षकों को आगामी शिक्षक भर्ती परीक्षा में 50% आरक्षण दिए जाने की घोषणा की है। सरकार की इस घोषणा के विरोध में मंगलवार को d.ed b.ed डिग्रीधारी छात्रों ने महामहिम राज्यपाल के नाम शिवपुरी कलेक्टर
रविन्द्र कुमार चौधरी को ज्ञापन सौंपकर अतिथि शिक्षकों के आरक्षण को निरस्त किए जाने की मांग की है। इस मौके पर छात्रों ने बताया कि मध्य प्रदेश में केवल 5% अतिथि शिक्षक है 95% d.ed,b.edडिग्री धारी छात्र ऐसे में अगर 5% अतिथि शिक्षकों को 50% आरक्षण का लाभ दिया जाएगा तो यह है b.ed b.ed डिग्री धारी छात्रों के साथ अन्याय होगा। छात्र इस अन्याय को कतई सहन नहीं करेंगे। छात्रों ने राज्यपाल मुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री और शिक्षा विभाग से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी देते हुए आरक्षण को निरस्त किए जाने की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें