News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

हाईवे किनारे मृत मिला 48 वर्षीय ब्रजभान लोधी का शव, परिजनों हाईवे पर किया चक्काजाम

हाईवे किनारे मृत मिला 48 वर्षीय ब्रजभान लोधी का शव, परिजनों हाईवे पर किया चक्काजाम


शिवपुरी जिले के कोलारस कस्बे में एक बकरी चरवाहे की मौत पर विवाद गहरा गया है। रविवार सुबह एनएच 46 के किनारे खेत में 48 वर्षीय ब्रजभान लोधी का शव मिला। वह शनिवार दोपहर से लापता थे।

परिजनों के अनुसार, ब्रजभान शनिवार दोपहर को बकरी चराने गए थे। शाम तक जब वह नहीं लौटे और केवल 4 बकरियां वापस आई, तो परिवार को चिंता हुई। उनके मोबाइल पर लगातार कॉल करने पर फोन रिसीव नहीं हुआ।

परिजनों का आरोप- पुलिस ने बताई गलत लोकेशन

परिजनों ने आरोप लगाया कि उन्होंने पुलिस से उनकी मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने के लिए मदद मांगी थी, लेकिन पुलिस ने गलत लोकेशन बताई और कोई सहयोग नहीं किया। अगर समय पर सही लोकेशन मिल जाती, तो शायद ब्रजभान की जान बच सकती थी।
हाईवे पर किया चक्काजाम
शव मिलने के बाद आक्रोशित परिजनों ने हाईवे पर चक्काजाम कर दिया और थाना प्रभारी अजय जाट को लाइन अटैच करने की मांग की। इसके बाद एसडीओपी विजय यादव के समझाने पर परिजन जाम से हटने को राजी हुए।

पीएम रिपोर्ट में स्पष्ट होगा मामला

मामले में पुलिस करंट लगने से मौत की बात कह रही है, वहीं बिजली विभाग का कहना है कि उस क्षेत्र में कई दिनों से लाइन बंद थी। मामले की जांच जारी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमॉर्टम कराया। पीएम रिपोर्ट के बाद मौत का असल कारण सामने आएगा।

 

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें