खंडहर में खड़ी कार से 40 किलोग्राम गांजा बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में कोलारस पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। एनएच-46 स्थित गांधी पेट्रोल पंप के पास एक खंडहर में खड़ी कार से 40 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जब्ती की कीमत 14 लाख रुपए आंकी गई
कोलारस थाना प्रभारी अजय जाट के अनुसार, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें दो प्लास्टिक के कट्टों में रखा 40 किलोग्राम गांजा मिला। जब्त किए गए गांजे की कीमत लगभग 8 लाख रुपए है। साथ ही बिना नंबर की कार, जिसकी कीमत करीब 6 लाख रुपए है, को भी जब्त किया गया है। कुल जब्ती की कीमत 14 लाख रुपए आंकी गई है।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने मौके से 42 वर्षीय देवेंद्र पाल सिंह को गिरफ्तार किया है, जो कोलारस के जगतपुर क्षेत्र में लालकोठी के पास रहता है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब इस मामले में अन्य संलिप्त लोगों की तलाश कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें