सिंधिया के आतिशी स्वागत से होगा खरैह के टूर्नामेंट का समापन रन्नौद में योगेंद्र रघुवंशी 3 साल से करा रहे इस टूर्नामेंट का आयोजन
शिवपुरी।केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आतिशी स्वागत के साथ योगेंद्र रघुवंशी बंटी भैया के द्वारा खरैह में
कराये जा रहे टूर्नामेंट का समापन होगा। ज्ञात रहे पूर्व जनपद सदस्य एवं सिंधिया निष्ठ योगेंद्र रघुवंशी बंटी भैया के द्वारा लगातार तीन वर्षों से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के जन्मदिन के अवसर पर श्रीमंत माधव राव सिंधिया स्टेडियम में इस टूर्नामेंट का आयोजन कराया जा रहा है। आपको बता दें कि श्रीमंत माधव राव सिंधिया स्टेडियम में संभाग स्तर की करीब 32 टीमें खेल रही है टूर्नामेंट की विजेता टीम को पुरस्कार के रूप में 75 हजार रूपये नगद और उपविजेता टीम को 35 हजार रूपये का पुरस्कार कमेटी के द्वारा दिया जाएगा। अब इस टूर्नामेंट का 9 जनवरी को फाइनल मैच यानी समापन मैच केंद्रीय मंत्री के पहुंचने पर टूर्नामेंट का अंतिम मैच खेला जाएगा ओर तत्पश्चात विजेता व उपविजेता को इनाम दिया जाएगा। इस टूर्नामेंट में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर , कोलार विधायक महेंद्र सिंह यादव, जिला अध्यक्ष राजू बाथम व अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
एक टिप्पणी भेजें