जंग का मैदान बना खेत: रास्ते को लेकर 2 पक्षों में जमकर चले लात-घूसे और लाठी-डंडे, मारपीट का विडियो वायरल
शिवपुरी। शहर के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरसमा गांव में रास्ते को लेकर 2 पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट की इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शनिवार को एक पक्ष ने इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार अनिल धाकड पुत्र घुर्रा धाकड उम्र 26 साल निवासी ग्राम पिपरसमा शिवपुरी ने बताया कि सरपंच हक्के धाकड से मेरी भाभी ममता धाकड, ताई मुनक्का धाकड का धनिया की खडी फसल में ट्रेक्टर चलाने की बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद सुरेश धाकड, दिनेश धाकड, डब्बू धाकड, मंशा धाकड ने मेरे परिवार जनों के साथ मारपीट कर दी। अनिल धाकड ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर इस मामले में कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।
एक टिप्पणी भेजें