News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

थाना कोतवाली द्वारा एक आरोपी को 19.78 ग्राम स्मैक कीमती 400000 / रु के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा ।

थाना कोतवाली द्वारा एक आरोपी को 19.78 ग्राम स्मैक कीमती 400000 / रु के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा ।

अवैध मादक पदार्थों का विक्रय एवं सेवन करने बालों के खिलाफ शिवपुरी पुलिस की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी, थाना कोतवाली द्वारा एक आरोपी को 19.78 ग्राम स्मैक कीमती 400000 / रु के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा ।


शिवपुरी शहर में लगातार स्मैक विक्रय करने एवं पीने वालों की सूचना प्राप्त हो रही थी तथा शहर में नशीले पदार्थों के सेवन करने एवं नशीले पदार्थों का विक्रय होने से जन भावनाओं को देखते हुये एवं युवा पीढी का नशीले पदार्थो के सेवन करने से उनके भविष्य पर बुरा असर पडने से तथा नशा के आदि व्यक्तियों द्वारा चोरी जैसी घटनायें कारित करने की संभावना को देखते हुये नशीले पदार्थों का कारोबार करने वाले एवं नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारीयों को कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया जिसके पालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मूले एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय चतुर्वेदी के मार्ग दर्शन में थाना कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड द्वारा नशीले पदार्थों का विक्रय करने वाले एवं नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करने हेतु टीम गठित की गई गठित टीम द्वारा दिनांक 13.01.25 को सूचना पर से रेल्वे स्टेशन के पीछे माल गोदाम के पास एक व्यक्ति को जो काला जीन्स व काले रंग की जैकेट पहने हुये खडा दिखा जो पुलिस को अपनी ओर आते हुये देखकर भागने लगा जिसे फोर्स द्वारा घेरकर पकडा उक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 19.78 ग्राम भूरे रंगा का पदार्थ (स्मैक) कीमती 400000 / रु विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। संपूर्ण कार्यवाही की वीडियो ग्राफी की गिरफ्तार शुदा आरोपी से स्मैक का विक्रय करने वाले एवं नशा करने वाले अन्य व्यक्तियों के संबंध में पूछताछ की गई जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा ।

शिवपुरी शहर को नशा मुक्त बनाने के लिये नशीले पदार्थो का सेवन करने वाले एवं विक्रय करने वाले व्यक्तियों पर कोतवाली पुलिस द्वारा पूर्व से में भी कार्यवाहियां की जा चुकीं है जिनमें कई आरोपीगण जेल में है एवं भविष्य में भी ऐसे व्यक्तियों पर कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी, शहर को नशा मुक्त करने के लिये दीगर जिले एवं दीगर राज्यों के ऐसे व्यक्ति जो बाहर से आकर शहर में नशीले पदार्थो परिवहन कर चले जाते है ऐसे व्यक्तियों के बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही है सूचना प्राप्त होने पर उक्त व्यक्तियों के विरूध्द एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की जावेगी।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड, उनि आदित्य प्रताप सिंह राजावत, प्र०आर० 374 गजेन्द्र परिहार, आर0 248 भोला राजावत, आर0 103 जगदीश रावत, आर0 528 महेन्द्र तोमर, आर. 709 शिवांशु यादव, प्र०आर० चालक 78 इन्द्रपाल सिंह, की सराहनीय भूमिका रही।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें