करैरा पुलिस ने स्मैक तस्कर दबोचा डेढ़ लाख कीमत की 15 ग्राम स्मैक जब्त
शिवपुरी जिले की करैरा थाना पुलिस ने स्मैक तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से डेढ़ लाख कीमत की 15 ग्राम स्मैक जब्त की है। पकड़े गए आरोपों से पुलिस ने एक इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटा भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को करैरा थाना प्रभारी टीआई विनोद छावई को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति थाना क्षेत्र के गल्ला मण्डी के पीछे बाउन्ड्री बाँल के पास संदिग्द अवस्था में स्मैक मादक पदार्थ बेचने के लिये खडा हुआ है। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को मौके से धरदबोचा। आरोपी ने पुलिस को अपना नाम अरविंद पुत्र नारायण सिहं रावत उम्र 28 साल निवासी आँडर थाना करैरा जिला शिवपुरी बताया आरोपी के कब्जे से 15 ग्राम स्मैक और एक इलेक्ट्रोनिक तौल कांटा जब्त किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें