परिवार संस्था के सहयोग से नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा में 144 बच्चों ने लिया भाग
संस्थापाक विनायक लोहानी पद्मश्री अवार्ड से हुएसम्मानित
पोहरी- शिवपुरी जिले के पोहरी ब्लॉक में चल रही श्री रामकृष्ण विवेकानंद सेवा कुटीर से 155 बच्चो के फॉर्म भरे गए थे जिनमें 144 बच्चों नर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा में सम्मलित हुए है। परिवार संस्था के इन बच्चों को इस प्रवेश परीक्षा के लिये विशेष रूप से तैयारी करवाई गई तथा परीक्षा के लिए आवेदन करने से लेकर परीक्षा देने तक बच्चो तथा उनके परिजनों का सहयोग संस्था द्वारा किया गया।
उल्लेखनीय है कि परिवार एक समाज सेवी संस्था है जिसकी स्थापना आईआईएम से शिक्षित विनायक लोहानी द्वारा बर्ष 2003 में की थी। संस्था द्वारा निशुल्क विभिन्न जिलों में सेवाएं दी जाती है। बच्चे परीक्षा पास कर लेते है तो नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 से 12 बी तक नवोदय में रहकर निशुल्क पढ़ाई करेंगे।
परिवार एजुकेशन सोसायटी द्वारा निःशुल्क एम्बुलेंस व निःशुल्क मोबाइल मेडिकल यूनिट एवं नेत्र शिविर के माध्यम से लोगो को आंखों के निःशुल्क ऑपरेशन भी किये जाते है।
बच्चो को निशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तकथा पोषण युक्त आहार दिया जा रहा है।परिवार संस्था द्वारा शिवपुरी जिले के पोहरी ब्लॉक में श्री रामकृष्ण विवेकानन्द सेवा कुटीर चल रही है। 2 हेल्थ मोबाइल क्लीनिक,7 एम्बुलेंस जो पूर्णता निःशुल्क चलती है।जिसके लिए 10 डिजिट का परिवार एम्बुलेंस सेवा मोबाइल नम्बर है।
जहा लगातार सेवार्थ कार्यो को लेकर संस्थापाक विनायक लोहानी को पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें