News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

दो चोरों ने चुराई 14 मोटरसाइकिल कोतवाली पुलिस ने पकड़े।

दो चोरों ने चुराई 14 मोटरसाइकिल कोतवाली पुलिस ने पकड़े।


शिवपुरी पुलिस की मोटर सयकल चोरों के खिलाफ कार्यवाही, थाना कोतवाली द्वारा मो0सा0 चोरी करने वाले दो शातिर चोरो को गिरफ्तार कर चोरी की 14 मो0सा0 कीमती 10 लाख रुपये की बरामद की ।


विगत समय से शिवपुरी शहर में लगातार हो रही मोटर साइकिल चोरियों के संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन सिंह राठौड व्दारा लगातार मोनिटरिंग कर मोटर साइकिल चोरो को पकडने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मूले एंव नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड व्दारा चोरी गयी मोटर साइकिलो की पतारसी हेतु टीमें गठित की गयी जिस पर से दिनांक 01.01.25 को पुलिस को सूचना प्राप्त हुयी कि दो व्यक्ति चोरी की गयी मोटर साइकिल को बेचने की फिराक में घूम रहे है तो तत्काल ही शहर में विभिन्न स्थानो पर चैकिंग लगायी गयी जो गुना नाका फोरेस्ट चौकी के पास चैकिंग के दौरान दो व्यक्ति एक मोटर साइकिल गुना नाका तरफ से आये जिन्हे रोककर मोटर साइकिल के दस्तावेज चैक किये गये जो दोनो ने कोई दस्तावेज पेश नही किये एवं गोलमोल जवाब देने लगे जिन पर संदेह होने से सख्ती से पूछताछ की गयी जिन्होने साथ ली हुयी मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 33 एमएच 8249 को फतेहपुर खण्डेलवाल फैक्ट्री के पास से घर में से चोरी करना स्वीकार किया एवं दोनो के व्दारा शहर के अलग-अलग स्थानो से पिछले 2 महीनो से लगातार चोरी करना एवं अपने पास चोरी की अन्य 13 मोटर साइकिले छिपाकर रखी होना बताया जो आरोपीगण से मोटर साइकिल क्रमांक एमपी33 एमएच 8249 को थाना कोतवाली के अप.क्र. 803/24 धारा 331(4),305 बीएनएस में जप्त किया गया है एवं दोनो आरोपीगण के कब्जे से गरिमा पेट्रोल पम्प के पास फोर लेन बांसखेडी पर बने खण्डहर भवन में चोरी की गयी 13 मोटर साइकिले जप्त की गयी दोनो आरोपियो मोनू कुशवाह पुत्र नवल सिंह कुशवाह उम्र 22 साल नि0 पराई की पोर जैन मंदिर के पास कोलारस, छोटू उर्फ रमन पुत्र उमराव सिंह कुशवाह उम्र 23 साल नि0 हाथीथान नरवर को गिरफ्तार किया गया दोनो आरोपियो से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि दोनो आरोपी अपने शौक पूरा करने के लिये मोटर साइकिले चुरायी थी जिन्हे बेचने की फिराक में छिपाकर रखी थी चोरी गयी मोटर साइकिलो की कुल कीमत करीबन 10 लाख रुपये है। दोनो आरोपियो से अन्य चोरी के मामलो में पूछताछ की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड, उनि0 सुमित शर्मा, उनि0 दीपक पलिया, सउनि0 अमृतालाल, प्र0आर0 142 नरेश यादव, प्र0आर0 15 रघुवीर पाल, प्र.आर. 341 अंजीत तिवारी, आर0 709 शिवांशु यादव, आर0 528 महेन्द्र तोमर, आर0 285 राहुल सिंह, आर0 206 भूपेन्द्र यादव, आर0 997 सुमित सेंगर, आर0 978 टिंकू सिंह, आर0 248 भोला राजावत, आर0 767 अजीत राजावत, आर0 631 अजय यादव, आर0 923 लोकेन्द्र किरार की विशेष भूमिका रही।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें