शिवपुरी में 13 फरवरी को 37 बीएसी 129 सीएसी की काउंसलिंग
शिवपुरी जिले के आठ विकासखंडों में विकासखंड अकादमिक समन्वयक (बीएसी) के 37 पद और 80 जनशिक्षा केंद्रों में जनशिक्षक (सीएसी) के 129 पद लंबे समय से रिक्त पड़े हैं। इन पदों को भरने के लिए 13 फरवरी को प्रतिनियुक्ति काउंसलिंग आयोजित की जाएगी।
काउंसलिंग प्रक्रिया सीईओ जिला पंचायत हिमांशु जैन के नेतृत्व में एक 6 सदस्यीय समिति द्वारा संचालित की जाएगी। यह भर्ती प्रक्रिया विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि जिले में प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों की शैक्षणिक गुणवत्ता की निगरानी इन्हीं पदों पर निर्भर करती है। वर्तमान में सीएसी के कुल 140 पदों में से 129 और बीएसी के कुल 40 पदों में से 37 पद रिक्त हैं।
52 वर्ष से अधिक आयु वाले नहीं ले सकेंगे भाग
पात्रता मानदंडों के अनुसार, 1 जनवरी 2025 को 52 वर्ष से अधिक आयु वाले उम्मीदवार इस प्रतिनियुक्ति के लिए अयोग्य होंगे। साथ ही, जिन शिक्षकों के खिलाफ कोई विभागीय जांच, आपराधिक मामला या लंबी अनुपस्थिति की शिकायत दर्ज है, वे भी इस प्रक्रिया में भाग नहीं ले सकेंगे। काउंसलिंग में उच्च श्रेणी शिक्षक और माध्यमिक शिक्षकों को वरिष्ठता के आधार पर चयनित किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें