पाइप चोरी को लेकर हुसैनपुर गांव के रावत और परिहारों में खूनी संघर्ष 11 पर केस दर्ज
शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के हुसैनपुर गांव में बोरवेल की पाइपलाइन चोरी को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। घटना सोमवार की है, जब विक्रम सिंह रावत के खेत से बोरवेल की पाइपलाइन चोरी हो गई।
विक्रम ने जब अपने पड़ोसी टोलू परिहार और रामवीर परिहार से चोरी के बारे में पूछताछ की, तो बात विवाद में बदल गई। दोनों पक्षों की ओर से परिजन मौके पर पहुंच गए। रावत पक्ष से विक्रम के चाचा सिद्धार रावत, दादा रामजीलाल रावत और सोनेराम रावत, जबकि परिहार पक्ष से चरत परिहार, अंकेश परिहार, सिको परिहार और घन्सू परिहार मौके पर आ गए।
विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घायलों को बैराड़ स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। बैराड़ थाना प्रभारी विकास यादव ने बताया कि रावत पक्ष की शिकायत पर 6 लोगों के खिलाफ और परिहार पक्ष की शिकायत पर 5 लोगों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
एक टिप्पणी भेजें