100 लीटर अवैध शराब के साथ आरोपी जयपाल गिरफ्तार
शिवपुरी जिले की खनियांधाना थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए बुधवार की रात मुखबिर के द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ग्राम नदनवारा नहर की पुलिया के पास से एक व्यक्ति को 100 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है आरोपी का नाम जयपाल पुत्र छोटेराजा उर्फ भगवतसिह बुंदेला उम्र 30 साल निवासी ग्राम रिछाई थाना खनियाधाना बताया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।इस कार्यवाही में निरीक्षक सुरेश शर्मा ,सउनि रामसिंह ,सउनि प्रवीण त्रिवेदी ,प्रआर.776 नीतूसिह ,आर.781 हेमसिह , आर. अनूप 1073,आर. 316 संदीप की विशेष भूमिका रही ।
एक टिप्पणी भेजें