जिला सहकारी बैंक में हुए 100 करोड़ के घटाले के एक और आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल!
शिवपुरी जिला सहकारी बैंक घोटाले में लगभग सभी आरोपियों को पुलिस जेल में डाल चुकी है आपको बता दे करीब 100 करोड़ का घोटाला कोलारस शाखा से हुआ था जिसमें महिला समेत कई आरोप पकड़े गए हैं लोग आज भी अपने पैसे को लेकर परेशान हैं कुछ आरोपियों की जमानत भी हो चुकी है लेकिन जनता को अभी भी अपने पैसे को लेकर दर दर भटक रही है हालांकि आज पुलिस के हत्थे सौरव मैहर चढ़ा है जिसके आईडी से पैसे का गवन हुआ था!
शिवपुरी के जिला सहकारी बैंक की शाखा कोलारस में हुए 80 करोड़ रुपए के गबन में आरोपी सौरभ मेहर जिसके द्वारा गबन के दौरान अपनी यूजर आई डी का मेकर एवं चेकर आई डी का उपयोग कर अवैध रूप से राशि डेविट कर गबन किया गया है । आरोपी का थाना कोलारस के अपराध क्रमांक 15/22 में आज दिनांक 06.01.2021 को गिरफ्तार किया कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया
एक टिप्पणी भेजें