पुलिस ने तीन शातिर चोंरो को गिरफ्तार कर साढे चार लाख रुपए कीमत की 10 बाइकें की बरामद
शिवपुरी जिले की करैरा थाना पुलिस ने तीन शातिर चोंरो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे चोरी की 10 मोटरसाइकिलें बरामद की है। पुलिस ने बरामद की बाइकों की कीमत 4.50 लख रुपए बताई है।
जानकारी के मुताबिक करैरा थाना प्रभारी टीआई विनोद छावई को इलाका भ्रमण के दौरान मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि तीन व्यक्ति खैराकोटिया व आंडर के बीच खाती बाबा की झांडी जंगल मे मोटर सायकिल रखे हुए है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दविश दी तो जंगल मे 3 व्यक्ति मिले एव 10 मोटर सायकिल रखे हुए थे जिनके नाम पता पूछने पर पहले ने मंगल परिहार पुत्र छुन्ना परिहार उम्र 30 साल नि० ग्राम करही थाना करैरा एंव दूसरे ने अनिल पुत्र धनमेश परिहार उम्र 20 साल नि0 ग्राम खरग थाना जिगना दतिया एंव तीसरे ने अपना नाम सुमित पुत्र परशूराम यादव उम्र 22 साल नि0 ग्राम खरग थाना जिगना दतिया का होना बताया। तीनों व्यक्तियों से पूछताछ की तो मोटरसाइकिलें दतिया एव शिवपुरी से चोरी करना बताया। उक्त आरोपीगण के कब्जे से 10 मोटर सायकिल को विविधत जप्त की गई आरोपीगणो को गिरफ्तार कर आरोपीगणो के विरूद्ध थाना करैरा पर अपराध क्रमांक 77/25 धारा 303(2),317(4),354 बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया है। गिरफ्तार आरोपीगणो से चोरी की मोटर सायकिल खरीदने व बेचने वालों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी निरी० विनोद सिंह छावई, सउनि पुष्पेन्द्र सिह चौहान, प्रआर रवि मांझी, आर 338 हरेन्द्र गुर्जर, आर राधेश्याम, आर सुरेन्द्र रावत, आर संदीप चौहान, आर मत्स्येन्द्र गुर्जर आर सोनू श्रीवास्तव
एक टिप्पणी भेजें