1 करोड रुपए मूल्य की शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर तान दी दुकानें तहसीलदार निशा भारद्वाज ने अतिक्रमण मुक्त कराई भूमि
शिवपुरी। जिले के पोहरी कस्बे में शिवपुरी पोहरी मार्ग पर शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर तानी गई दुकानों को बुधवार को पोहरी तहसीलदार निशा भारद्वाज ने जमींदोज कर शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्यवाही को अंजाम दिया है।
तहसीलदार निशा भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब 2 माह पहले प्रभु दयाल चिढ़ार ने शासकीय के भूमि पर कब्जा कर दुकानों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया था। जिसकी शिकायत प्राप्त होने पर बुधवार को नगर पालिका राजस्व और पुलिस बल के सहयोग से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है। इस दौरान प्रशासन ने एक करोड रुपए मूल्य की शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया है। तहसीलदार ने बताया कि आगे भी नगर में अतिक्रमण हटाओ मुहिम जारी रहेगी।
एक टिप्पणी भेजें