शिवपुरी में जमीनी विवाद में लाठियों से पीट-पीटकर 1 की हत्या 3 घायल ग्वालियर रेफर,18 पर केस दर्ज, बुल्डोजर एक्शन की मांग को लेकर धरने पर बैठा समाज
शिवपुरी। जिले के सीहोर थाना क्षेत्र के कांकर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया।इस दौरान डेढ़ दर्जन लोगों ने लाठियों से हमला कर एक 50 वर्षीय शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी, वहीं 3 लोगों को अधमरा कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए नरवर अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने एक 50 वर्षीय शख्स को मृत घोषित कर दिया वहीं 3 लोगों को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है। इस मामले में पुलिस ने 18 लोगों के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खेत की मेंड़ की जमीन को लेकर हुआ विवाद
जानकारी के मुताबिक सीहोर थाना क्षेत्र के कांकर गांव में शनिवार की देर शाम को सरपंच राजा भैया गुर्जर और माखन राजावत में खेत की मेंड़ की जमीन को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। संख्या में अधिक होने से माखन राजावत पक्ष के लोगों ने सरपंच राजा भैया गुर्जर के मौसा राधाकृष्ण गुर्जर (50) की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी।जबकि अभिषेक गुर्जर (40) हरिओम गुर्जर (19) और सतेंद्र गुर्जर (23) घायल हैं। नरवर अस्पताल से तीनों घायलों को इलाज के लिए ग्वालियर ले जाया गया है।
इस मामले में सीहोर थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने इस मामले में माखन राजावत सहित उसके परिवार के 18 लोगों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी फरार है जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।
50 वर्षीय व्यक्ति की हत्या के विरोध में गुर्जर समाज और भीम आर्मी ने नरवर में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। पीड़ित पक्ष की मांग है कि आरोपियों की सरकारी जमीन पर खड़ी फसल और अवैध मकान पर बुल्डोजर एक्शन होना चाहिए। मौके पर पहुंचे करेरा एसडीओपी शिवनारायण मुकाती प्रदर्शनकारियों को मनाने में जुटे।
एक टिप्पणी भेजें