मप्र शूटिंग अकादमी के छात्र यथार्थ रघुवंशी आत्महत्या प्रकरण में एफआईआर दर्ज कराने अ.भा.रघुवंशी महासभा ने डीजीपी के नाम एसपी को सौंपा ज्ञापन
शिवपुरी।भोपाल के रातीबड़ इलाके में मप्र शूटिंग अकादमी के छात्र यथार्थ रघुवंशी उम्र 17 साल निवासी अशोक नगर ने 1 दिसंबर 2024 रविवार की शाम करीब 5:00 बजे खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। नाबालिक छात्र के पिता अशोकनगर जिले में खेल अधिकारी है। इस मामले में बाद में पता चला कि शूटिंग अकादमी के छात्र को उसके सीनियर्स चोरी का आरोप लगाकर टॉर्चर कर रहे थे। इस मामले में गुरुवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे अखिल भारतीय रघुवंशी महासभा ने शिवपुरी एसपी कार्यालय पहुंचकर डीजीपी के नाम एसपी को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें