नरवर-सतनवाडा मार्ग पर बछड़े को घसीटकर ले गया तेंदुआ, राहगीरों ने मोबाइल में बनाया वीडियो
शिवपुरी जिले के नरवर-सतनबाड़ा मार्ग पर झिरना के पास बीती तेंदुआ सड़क पर बने पुल पर एक गाय के बछड़े का शिकार कर उसे खींचकर ले जाता नजर आ रहा है। इस रोड पर तेंदुओं को अक्सर शिकार की तलाश में घूमता हुआ देखा गया है।
नरवर निवासी मनोज शर्मा सोमवार देर रात करीब 1 बजे अपने साथियों के साथ शिवपुरी से नरवर की ओर जा रहे थे। तभी रास्ते में झिरना क्षेत्र के पास पुल पर एक तेंदुआ गाय के बछड़े को घसीटते हुए ले जा रहा था।मनोज शर्मा ने बताया कि उन्होंने तेंदुए से गाय के बछड़े को बचाने के लिए कई बार कार का हॉर्न बजाया और कार भी आगे बढ़ाई। लेकिन तेंदुए पर इसका कोई असर नहीं हुआ। उसने बछड़े को नहीं छोड़ा। उसने कार की तरफ बढ़कर हमले की कोशिश भी की।
एक टिप्पणी भेजें