जिले में खाद की उपलब्धता की जानकारी
शिवपुरी, 06 दिसम्बर 2024/ जिले में वर्तमान में 23346 मै. टन खाद उपलब्ध है। जिसमें 8212 मै.टन यूरिया, 933 मै. टन डीएपी, 1021 मै. टन एनपीके, 12781 मै.टन एसएसपी, 399 मै.टन एमओपी उपलब्ध है।
किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक ने बताया कि अभी तक 65162 मै. टन खाद वितरण हो चुका है। जिसमें 25416 मै. टन यूरिया, 14163 मै. टन डीएपी, 14008 मै. टन एनपीके, 11265 मै. टन एसएसपी, एवं 310 मै. टन एमओपी है।
शुक्रवार 6 दिसम्बर को कृष्णा फोस्कैम एनपीके की रैक लगी है, जिसमें जिले को 1022 मै. टन एनपीके प्राप्त होगा। शनिवार 7 दिसम्बर को हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड की रैक लगने वाली है जिसमें जिले को डीएपी / टीएसपी प्राप्त होगा, जिसमें विपणन संघ को 700 मै. टन डीएपी, 257 मै. टन टीएसपी एवं निजी थोक विक्रेताओं को 250 मै. टन डीएपी, 100 मै. टन टीएसपी प्राप्त होगा, कुल 950 मै. टन डीएपी, 357 मै. टन टीएसपी जिले को प्राप्त होगा।समाचार क्रमांक 37/2024 ---00---
एक टिप्पणी भेजें