भतीजे पर जानलेवा हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चाचा ने एसपी कार्यालय में लगाई न्याय की गुहार
शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र के कड़ोरा इमलिया गांव के रहने वाले हरपाल सिंह सोलंकी ने बुधवार को एसपी कार्यालय में आवेदन देकर उसके भतीजे धर्मेन्द्र सिंह सोलंकी पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों केशव सिंह सोलंकी, रघुराज सिंह सोलंकी, और सुभाष सिंह सोलंकी को गिरफ्तार करने की मांग की है। पीड़ित ने बताया कि यह लोग एक ओर तो गांव में खुलेआम घूमकर पुलिस केस में राजीनामा करने का दबाव बना रहे हैं। दूसरी ओर धन-बल का प्रयोग कर जानलेवा हमले की धारा 109 बीएनएस को विलोपित करने का षड्यंत्र रच रहे हैं।
हरपाल सिंह सोलंकी ने पुलिस अधीक्षक से इस मामले में न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें