हुसैनपुर गांव में झगड़े में घायल महिला की मौत,हत्या की धारा बढ़ाने और शस्त्र लाइसेंस की मांग को लेकर परिजनों ने एसपी कार्यालय में दिया आवेदन
शिवपुरी जिले के बैराड़ में थाना क्षेत्र में सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर हुए झगड़े में दलित महिला की हत्या के मामले में कार्यवाही की मांग और सुरक्षा को लेकर गुरुवार को मृतिका के परिजनों ने एसपी कार्यालय में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार राकेश जाटव निवासी हुसैनपुर थाना बैराड़ ने बताया कि 1 नवंबर 2024 को सरकारी जमीन पर घूरा डालने को लेकर निचले बन्हेरा गांव के यादवों के साथ हुए झगड़े में गंभीर रूप से घायल उसकी मां वैजयंती जाटव की इलाज के दौरान ग्वालियर में 7 नवंबर को मौत हो गई इस मामले में हत्या की धारा बढ़ाने,घटना में सम्मिलित अन्य आरोपियों के नाम एफआईआर में बढ़ाने और परिवार जनों की सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस की मांग को लेकर उसने गुरुवार की दोपहर करीब 2:00 बजे एसपी कार्यालय में आवेदन दिया है।
एक टिप्पणी भेजें