लंबी खींचतान के बाद जारी हुई मंडल अध्यक्ष ली सूची एक भी महिला का नाम नही बगावती सुर फूटे!
Shivpuri news शिवपुरी भारतीय जनता पार्टी जिला शिवपुरी की बहुप्रतिक्षित मण्डल अध्यक्षों की सूची आज अल सुबह ही जारी कर दी, इस सूची में 20 मण्डल अध्यअक्षों की घोषणा कर दी गई है जबकि अभी कुछ मण्डलों की घोषणा होना शेष रह गई जिन पर अभी भी संस्पेंस बना हुआ है। आज जारी सूची में शिवपुरी विधानसभा में नगर मण्डल की कमान एक बार फिर विपुल जैमिनी को मिली है जिन्हें पिछली बार भी शिवपुरी नगर मण्डल अध्यक्ष बनाया गया है, शिवपुरी ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष के रूप में वीरेन्द्र रावत रातौर को बनाया गया है, सुरवाया वीरा मण्डल में रमन बिहारी गुर्जर की ताजपोशी हुई है।
कोलारस विधानसभा में खरई मण्डल में कुबेर धाकड को फिर से मण्डल अध्यक्ष बनाया गया है, लुकवासा में केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के खासमखास हरिओम रघुवंशी को लुकवासा मण्डल अध्यक्ष बनाया गया है, खतौरा में लोधी समाज के वोट बैंक को ध्यान में रखते हुए बृजेन्द्र पडरया को खतौरा मण्डल अध्यक्ष बनाया गया है। बदरवास से कल्ला यादव को बदरवास मण्डल अध्यक्ष बनाया गया है। पिछोर विधानसभा में पिछोर मण्डाल में राहुल खटीक, खनियांधाना मण्डल में विवेक यादव, मायापुर मण्डाल में राजकुमार यादव, बामौरकलां में रमाकांत शर्मा को मण्डल अध्यक्ष बनाया गया है। करैरा विधानसभा में नरवर मण्डल में इमरत कुशवाह, करही मण्डल में रामेश्वर रावत, दिनारा से रिंकू यादव, सिरसौद से बृजेश लोधी, पोहरी विधानसभा में बैराड मण्डल अध्यक्ष धीरज व्यास, झिरी मण्डल से विष्णु् परिहार, नरवर ग्रामीण से नारायण सिंह बघेल, सुभाषपुरा मण्डल से चंदन धाकड, मुढेरी से मुकेश रावत को मुडेरी मण्डल अध्यक्ष बनाया गया है।
अधिकार ग्रामीण मण्डल ओबीसी के हाथ, चार बने सामान्य जाति से, दो अनुसूचित जाति से बने मण्डल अध्यक्ष
आज जारी 20 मण्डल अध्यीक्षों की सूची में भारतीय जनता पार्टी की सोशल इंजीनियरिंग भी साफ साफ देखी गई है ग्रामीण इलाके में बहुतायत में निवास करने वाली ओबीसी वर्ग से सर्वाधिक 14 मण्डल अध्यक्ष बनाए गए हैं, जिन्हें ग्रामीण क्षेत्र की जिम्मेदारी गई है कि जबकि नगर मण्डलों में सामान्य वर्ग से 4 मण्डल अध्यक्ष बनाए गए हैं। अनुसूचित जाति से वर्ग से 2 मण्डल अध्यक्ष बनाये गए हैं।
कहीं खुशी कहीं गम की स्थिति
आज जारी मण्डल अध्यक्षों की सूची में जिन्हें मण्डल अध्यक्ष बनाया गया है उन्होंने व उनके समर्थकों ने जहां खुशी का इजहार किया और सोशल साइटस पर सुबह से ही बधाइयों का सिलसिला शुरू हुआ। वहीं जिनके हाथ निराशा लगी उन्होंने दबी जुबान में अपनी नाराजगी भी जाहिर की, खरई मण्डल में अध्यक्ष न बनाए जाने से नाराज बूथ अध्यक्ष किशन रावत ने कहा कि मैंने लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 828 में से 798 वोट डलवाए थे, फिर भी हम जैसे निष्ठा्वान कार्यकर्ताओं की अनदेखी की गई है, उन्होंने कहा कि मैं अब भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दूंगा जहां हमारे काम का सम्मान नहीं होता ऐसी पार्टी में रहने से क्या फायदा।
एक टिप्पणी भेजें