ग्राम पंचायत गजौरा में आयोजित हुआ शिविर विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को किया लाभ वितरण
शिवपुरी, 19 दिसम्बर 2024/
पूरदेश्वर में 19 से 24 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। और प्रदेश में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान संचालित किया जा रहा है।
ग्रामीणों की समस्या निराकरण के लिए खनियाधाना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत गजौरा में शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकेश लोधी द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर माल्यार्पण किया गया।
तहसीलदार शिवशंकर सिंह द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को जानकारी देते हुए कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य राज्य तथा केंद्र सरकार द्वारा जो जनहित योजनायें चलाई जा रही हैं, इन सभी योजनाओं के बारे में आप लोगों को जानकारी होना आवश्यक है। उन्होंने शासन द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
एसडीएम शिवदयाल धाकड़ ने बताया कि यह शिविर सभी पंचायतों में लगाया जा रहा है, इन शिविरों के माध्यम से लोगों को जो भी समस्याएं हैं,अपनी समस्याएं हम तक पहुंचाएं तथा शासन की जो भी योजना है, उन सभी योजना का आप लाभ लें।
मुख्य अतिथि राकेश लोधी द्वारा मौके पर लाभान्वित हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, खाद्यान्न पात्रता पर्ची,खसरा संबंधी प्रमाण पत्र, लाड़ली लक्ष्मी योजना तथा छात्र/ छात्राओं को शासन द्वारा दी जाने वाली निशुल्क साइकिलों को वितरण किया गया।
समाचार क्रमांक 99/2024 ---00---
एक टिप्पणी भेजें