पशु चिकित्सा शिविर, चारा फसल संगोष्ठी एवं प्राकृतिक खेती प्रदर्शनी का आयोजन आज
शिवपुरी, 15 दिसम्बर 2024/कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि पशु चिकित्सा शिविर, चारा फसल संगोष्ठी सह प्राकृतिक खेती प्रदर्शनी का एक दिवसीय आयोजन ग्राम रातोर में 16 दिसंबर को प्रातः 9 बजे से किया जा रहा है। जिसमें जिले के पशुपालन एवं डेयरी विभाग के समन्वय में पशु चिकित्सकों के साथ कृषि विज्ञान केंद्र शिवपुरी पर कृषि महाविद्यालय ग्वालियर से आए रावे छात्रों, पशुपालकों कृषकों, मत्स्य पालकों के लिए पशुपालन, चिकित्सा, चारा संबंधी तकनीकी परामर्श एवं और प्राकृतिक खेती प्रोत्साहन के लिए प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जा रहा है।
इस आयोजन में ग्राम रातोर के कृषकों के साथ-साथ आसपास के ग्रामों के पशुपालकों एवं कृषको को भी शिविर का लाभ उठाने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र शिवपुरी द्वारा आमंत्रित किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें